आवारा पशुधन को रखने हेतु गोशाला के लिए भूमि अवंटन पर कार्यवाही

देहरादून। आवारा पशुधन पर सख्ती से लगाम लगाई जाए’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार देहरादून में नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून व ऋषिकेश, उपजिलाधिकारी विकासनगर, देहरादून व सदर तथा जनपद के समस्त अधीशासी अधिकारी नगरपालिका को जन सुनवाई में प्रस्तुत शिकायतों के क्रम में निर्देश दिये। इसी क्रम में दून एनिमल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा घायल, बीमार व मृत पशुओं के निस्तारण के सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सक को वार्ता करने, पशु शव विच्छेदन, औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति लि0 चमनपुरी, निरंजपुर द्वारा शव निस्तारण हेतु वन भूमि की अनुमति के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को तथा सीटीजन फार ग्रीन एण्ड क्लिन सोसाइटी द्वारा सड़कों पर विचरण करने वाले आवारा पशुधन को रखने हेतु गोशाला के लिए भूमि अवंटन पर कार्यवाही करने के लिए उप जिलाधिकारी विकास नगर को निर्देशित किया।